![]() |
शिव ओम गुप्ता |
विकास की बात को पीछे करने के लिए कांग्रेस जैसे फस्ट्रेटेड राजनीतिक दल गौमांस, असहिष्णुता और भगवाकरण की झूठी राजनीति कर रहीं है, जिन्हें बिकी हुई चैनल्स हवा दे रहें हैं, तो ऐसे जैसे कार्यक्रमों को ऐसे झेले जैसे अपनी मनपसंद प्रोग्राम देखने के लिए विज्ञापन झेलना पड़ता है।
और ज्यादा अच्छा होगा कि तथाकथित क्रांतिकारी चैनलों से कुछ दिनों के लिए तौबा कर लें, क्योंकि प्रायोजित कार्यक्रम तब तक ही चलते हैं जब तक टीआरपी है, तो मनोरंजन चैनल की ओर ट्यून कीजिये और इनटोलरेंस की आभासी की दुकान बंद करने में मदद कीजिये!
#Intolrance #Congress #Hindu #Modi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें