बुधवार, 26 अगस्त 2015

किसी शातिर का महज मोहरा है कच्चा नींबू हार्दिक पटेल?

गुजरात में पटेल समुदाय के आरक्षण आंदोलन को हवा देने वाला हार्दिक पटेल कच्चा नींबू है। जी न्यूज के रिपोर्टर अमित प्रकाश ने सवाल किया कि धरना देने से पहले प्रशासन अनुमति लेनी पड़ती है, क्या आपने अनुमति ली थी?

हार्दिक पटेल, "कोई आतंकवादी हमला करने से पहले अनुमति लेता है क्या? वो तो बस हमला कर देता है? "

मतलब? हार्दिक पटेल खुद को और अपने जुटाये भीड़ को आतंकवादी कार्रवाई करार दे रहें हैं, जिसके लिए अनुमति की जरुरी नहीं है।

यानी जिसको लोकतांत्रिक और आतंकी कार्रवाई का अंतर नहीं मालूम है, वह क्या किसी का नेतृत्व कर सकता है।

नि: संदेह 21-22 वर्षीय हार्दिक पटेल एक कच्चा नींबू है और हार्दिक को चेहरा और मोहरा बनाकर कोई छिपकर शतरंज का खेल खेलता आ रहा है और हम तमाशा देख रहें हैं।
#Patel #Protest #Hardik_Patel #Reservation 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें