गुरुवार, 28 अप्रैल 2016

बीजेपी के चुप होते ही खत्म हो जायेगा कन्हैया?

बीजेपी ने जितनी बड़ी गलती दिल्ली में केजरीवाल को अंडरइस्टीमेट करने में की थी, वह उससे भी बड़ी गलती छछुंदर कन्हैया के मामले में कर रही है।

छोड़ो साला कन्हैया-फन्हैया को, मरन दो ससुरे को, जो जी में आये करे, जो जी में आये बोले, जब जनता में  माइलेज नहीं मिलेगा तो लौट जायेगा ससुरा अपनी मांद में, नाहक ससुरे को महत्व पर महत्व दिये जा रहे हो?

अरे कौन ऐसा देशवासी होगा जो भारत मां के खिलाफ बोलने वाले को पानी तक पूछेगा, ये तुन लोगों की बेवकूफी ने उसको हीरो बना दिया, कुछ करना ही नहीं था, जेएनयू प्रशासन को कुछ ठीक लगता, तो करता, नहीं करता तो वो भी ठीक होता, कम से कम साला सिम्पैथी तो नहीं बटोर पाता, जैसे दिल्ली में केजरीवाल बटोर ले गया?

ससुरा बड़का नेता बन गया है, एरोप्लेन में घूम रहा है और बत्तीसी निकाल के दिखा रहा है। लिख के ले लो, जिस दिन बीजेपी ने ध्यान देना बंद किया, ससुरे की सारी टे-टे टांय-टांय फिस्स हो जायेगा।

अमित शाह की बहुत बड़ी राजनीतिक भूल है, जो चीजों को अंडरइस्टीमेट करके चलते हैं। दिल्ली को अंडरइस्टीमेट किया तो केजरीवाल निकल गया, बिहार को अंडरइस्टीमेट किया तो लालू निकल आया और कन्हैया को अंडरइस्टीमेट करके कुछ नहीं तो सांसद बन ही जायेगा ससुरा?

मरन दो साले को, भौंकने दो जो भौंकता है, कोई कुछ नहीं डालेगा तो कू-कू करके निकल जायेगा?
#KahaiyaKumar #JNU #Left #CPIM #Modi #AmitShah

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2016

केजरीवाल एंड पार्टी: यानी चील का उड़ना कम, चिल्लाना ज्यादा?



शिव ओम गुप्ता
ऐसा लगता है केजरीवाल ने ऑड_ईवन फॉर्मूले में ही सत्ता में दोबारा वापसी की कुंजी खोज ली है, क्योंकि केजरीवाल एंड पार्टी सीना चौड़ा करके और छाती पीटकर चुनाव में किये उन 70 वादों को ऐसे गायब कर दिया है, जैसे गधे के सिर से सींघ गायब हुआ हो?
आम आदमी पार्टी को जरूरत से ज्यादा प्यार और वोट देकर लुटी-पुटी दिल्ली की मूर्ख जनता को अब समझ आ रहा होगा कि एक मजबूत विपक्ष का क्या मतलब होता है?
स्थिति यह है कि केजरीवाल ने पिछले एक वर्ष के कार्यकाल चिल्लाया ज्यादा है किया कुछ नहीं। यानी चील का उड़ना कम, चिल्लाना ज्यादा?
बंदे की हिम्मत देखो! एक ऑड-ईवन फॉर्मूले के छलावे से दिल्ली चुनाव से पूर्व किये उन 70 लोक लुभावन वादों को कूड़े में डाल रखा है, जिसकी असफलता की बात केजरीवाल खुद स्वीकार चुका है।

गनीमत बस इतनी है कि केजरीवाल केंद्र प्रशासित दिल्ली का मुख्यमंत्री है वरना तो दिल्ली का तो फिर भगवान ही मालिक होता?
झूठ और छल-कपट की राजनीति में माहिर केजरीवाल एंड पार्टी के दिमागी दिवालियेपन का आलम यह है कि ये अपने नकारेपन का रेडियो, टीवी और अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन के जरिये खुलासा भी कर रही हैं, लेकिन फिर भी अफीम चाटकर सो रही दिल्ली जनता और कुछ अति उत्साही टाइप के लोगों को केजरीवाल में एक महान महापुरुष और क्रांतिकारी ही नजर आ रहा है।
‪#‎OddEven‬ ‪#‎70Promises‬ ‪#‎AAP‬ ‪#‎Kejriwal‬

शनिवार, 2 अप्रैल 2016

खुदकुशीः जज्बातों में जहन्नुम का सफ़र क्यों?

              शिव ओम गुप्ता
सेलिब्रिटीज खुदकुशी का मामला अब कोई नई बात नहीं है। आज प्रत्युषा बनर्जी सुर्खियों में हैं, तो कल बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की खुदकुशी का मामला सुर्खियों में छाया हुआ था और वह दिन दूर नहीं जब कल कोई और इस फेहरिस्त में दिखाई होगा।

इससे पहले भी मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग और मॉडलिंग की दुनिया से जुड़ी सिल्क स्मिता, कुलजीत रंधावा, विवेका बाबाजी, वर्षा भोंसले, नफीसा जोसेफ जैसी हस्तियों ने कारण-अकारण खुदकुशी करके अपनी इहलीला समाप्त की है। इनमें सबसे चर्चित मामला था उभरती हुई अभिनेत्री दिव्या भारती का है, जिनकी बिल्डिंग से गिर कर मौत हो गईं थीं।

सवाल यह है कि सेलीब्रिटीज की खुदकुशी के पीछे का वास्तविक कारण आखिर क्या है। क्योंकि यह मसला महाराष्ट्र में किसानों की खुदकुशी के मामले से बिल्कुल इतर है, जहां भुखमरी, कर्ज और बेचारगी खुदकुशी का प्रमुख कारण है, लेकिन सेलिब्रिटीज खुदकुशी का कारण भौतिक कम, मनोनैज्ञानिक अधिक प्रतीत होता हैं।

कहते हैं कि जब एक महिला घर से बाहर पांव रखती है, तो वह जज्बातों और सामाजिक बंदिशों को लांघ कर खुद को साबित करने की बीड़ा उठाती है और तब ऐसी महिलाएं मर्दों की तरह न केवल जीने लगती है, बल्कि मर्दों की तरह सोचने भी लगती है।

सेलिब्रिटीज को छोड़िये, अपने घर और दुकान के आस-पास ही नज़र दौड़ाईये, जहां सैकड़ों महिलाएं रोजाना रोजी-रोटी और परिवार चलाने के लिए मर्दों की बनाई दुनिया में मजबूती से खड़ी हैं और आगे बढ़कर बुलंदियां भी छू रहीं है। कहने का मतलब है कि जब भी महिलायें घर की दहलीज से बाहर निकली है उन्होंने जज्बातों से तौबा करके ही कमाल किया है। ऐसा लगता है खुदकुशी अब सेलिब्रिटीज के चोचले बन गये हैं, जो सीधे-सीधे  महिलाओं के सशक्तिकरण आंदोलन पर कुठाराघात कर रहें हैं।

कहते हैं कि सही और गलत, बुरा और अच्छा से बाहर निकलकर ही जिंदगी का वजूद हासिल होता है और जो इसमें फंसा रहता है, वह जिंदगी में कभी उबरता नहीं, डूबता ही जाता है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सेलिब्रिटीज के मामलों में यह सफेद सच साबित हो रहा है, क्योंकि जिंदगी में सफलता और असफलता में धैर्य के साथ खड़ा रहने वाला ही आगे बढ़ पाता है, जिसके कई उदाहरण बॉलीवुड में ही मौजूद हैं।

इनमें सर्वप्रथम नाम बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का लिया जा सकता है, जिन्होंने जिंदगी में आई विपरीत परिस्थितियों में कभी हार नहीं मानी और धैर्य के साथ मुसीबतों का सामना किया और आज उनके वर्तमान से कोई अपरिचित नहीं है।

महत्वपूर्ण सवाल है कि आखिर ये सेलीब्रिटीज समाज में महिलाओं की कैसी छवि पेश रहीं हैं, जहां महिलाएं सिर्फ और सिर्फ कमजोर, आहत और इमोशनल फूल के अलावा कुछ नहीं दिख रहीं हैं।

बात दिवंगत प्रत्युषा बनर्जी की करें तो बालिका वधू नामक जिस सीरियल से उन्होंने सुर्खियां और स्टारडम हासिल की थी, उसके मूल चरित्र में महिला सशक्तिकरण ही था। सीरियल में प्रत्युषा महिला अधिकारों और जरुरतों के लिए हमेशा लड़ती और जूझती हुई दिखाई देती हैं और उन्होंने महिलाओं के बीच अपनी छवि एक हीरो की बना ली थी, लेकिन निजी जीवन में प्रत्युषा ने खुदकुशी जैसे कदम उठाकर एक बार फिर महिलाओं को कमजोर ठहराने की कोशिश की है।

अंततः यह सवाल अब लाजिमी है कि क्या एक महिला दिल और दिमाग की लड़ाई में हमेशा कमजोर साबित होती है। क्योंकि मौजूदा उदाहरण बताते हैं कि प्यार और तकरार की दशा में कमजोर और मजबूत दोनों तबके की महिलाएं एक जैसा ही व्यवहार करती है।

एक सेलीब्रिटीज महिला, जो पैसों, अधिकारों और फैसलों को लेकर पूरी तरह इंडीपेनडेंट हैं, बावजूद वह प्यार और बेवफाई में टूट कर खुदकुशी कर लेती है जबकि पैसा, प्यार और अधिकारों के लिए पूरी तरह से मर्दों पर निर्भर करोड़ों महिलाएं जिंदगी में आगे बढ़ जाती है और उनकी खुदकुशी का औसत भी काफी निम्न है।

निः संदेह खुदकुशी जैसे ऐसे उदाहरणों से सेलिब्रिटी महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण के आंदोलन को कमजोर किया है, क्योंकि ऐसी तथाकथित इंडिपेनडेंट महिलाओं ने अपनी व्यावसायिक और निजी जिंदगी के भिन्न हरकतों से वूमन इंपॉवरमेंट की परिभाषा को पूरी तरह से दकियानूसी करार दे दिया हैं, जो पुरुषवादी समाज को वास्तविकता और रुपहले पर्दे की हकीकत और उसके बीच के अंतर बता देती है। यानी कह सकते हैं कि प्रत्युषा बनर्जी की खुदकुशी ने वूमन इंपॉवरमेंट की ताबूत में  एक और कील ठोक दी हैं।