बुधवार, 3 अगस्त 2016

ये दलित क्या होता है बे?

शिव ओम गुप्ता
ये दलित क्या होता है बे, तुम लोगों ने उन्हें मुख्यधारा में लाना ही नहीं है। गरीब ठीक है, अति गरीब ठीक है, लेकिन दलित क्या होता है? यह साजिश नहीं है तो क्या है? कहते हैं जिसको जिस नाम से पुकारों इंसान उसी छवि से बंधा रह जाता है और खुद को उसमें कैद कर लेता है।
सही तो यह है कि कोई भी किसी भी वर्ण/जाति/संप्रदाय से आता है उसको उसके कर्म और ज्ञान के आधार पर पहचान मिलनी चाहिए। भले ही वह क्षत्रिय, ब्राह्मण अथवा वैश्य के घर में पैदा हुआ हो।
क्योंकि अगर क्षत्रिय के घर वैश्य कर्म वाला, ब्राह्मण के घर क्षत्रिय और वैश्य के घर ब्राह्मण पैदा हो सकता है तो क्षत्रिय, ब्राह्मण और वैश्य के घर में शूद्र भी पैदा होते हैं और हम उन्हें खुली आंखों से देखते भी हैं। 

जरूरत है कि हम दलितों के बारे में अपनी दूषित राय बदलें?
मैं दलितों द्वारा इस्लाम धर्म अपनाने की धमकी को सकारात्मक रुप में ले रहा हूं, क्योंकि यह एक नई दलित क्रांति साबित हो सकता है और यह दलित उत्थान और दलित नवचेतना का द्योतक है।
इसी बहाने कम से कम हिंदू धर्म के सर्वेसर्वा दलितों के बारे में सोचना शुरू करेंगे और उनके बारे में अपनी मानसिकता को बदलने को मजबूर होंगे।
दलितों के प्रति लोगों की मानसिकता अभी भी दूषित है और अब जब दलित हिंदू धर्म छोड़ने की धमकी दे रहें हैं तो संभव है अन्य हिंदू धर्मावलंबी दलितों के साथ अपने व्यवहार और मानसिकता में बदलाव लाने को मजबूर हों।
वैसे भी कहते हैं कि हक मांगने से नहीं, छीनने से मिलता है और मैं दलितों की धमकी को इसी रुप में देखता हूं। अब यह हम पर है कि हम उन्हें उनका सम्मान कितनी जल्दी लौटाना पसंद करेंगे या अक्ल सब कुछ गंवाने के बाद आयेगी।
क्योंकि दलितों को हमारे एहसान की नहीं, हमारे सम्मान की जरुरत है और हमें उन्हें अब लौटाना ही होगा। 

मोदी सरकार पर देश ही एनआईआई नागरिकों में बढा भरोसा

हिंदुस्तान में जब से मोदी सरकार आई है विदेशों में रह रहे भारतीयों में अपनी मुश्किलों और समस्याओं को लेकर सजगता बढ़ी है। पहले या तो उनकी सुनवाई नहीं होती थी या एनआरआई भारतीयों को पूर्ववर्ती सरकारों पर इतना भरोसा नहीं था कि मदद भी होगी?
क्योंकि ऐसी खबरें मीडिया के किसी भी माध्यम में न के बराबर सुर्खियों में रही हैं? आज की खबर है कि सउदी अरब के जेद्दा शहर में 10,000 से अधिक बेरोजगार भारतीय भूखे मरने को अभिसप्त हैं। पता चला है कि उन्होंने मोदीे सरकार से खुद के बचाने की गुहार की है।
हमेशा की तरह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मामले को संज्ञान में लिया है और जेद्दा में बेरोजगार और भूखे भारतीयों की मदद के लिए आगे आईं हैं और सउदी अरब में मौजूद भारतीय दूतावास से उन्हें मुफ्त आनाज वितरित करवाने का आदेश दिया है।
मुझे याद है जब से मोदी सरकारों वजूद में आई है तब से सैंकड़ों ऐसे मामले सामने आए हैं जब सुषमा स्वराज एंड टीम ने विदेशों में फंसे भारतीयों की मदद और उनके बचाव के लिए आगे आई है।
नि: संदेह सरकार की सक्रियता से विदेशों में बसे भारतीयों में एक नया विश्वास और भरोसा बहाल हुआ है वरना परेशानी में पहले भी भारतीय रहे होंगे, लेकिन सुर्खियां अखबारों की अब ही देखने को मिल रही हैं।