गुरुवार, 3 सितंबर 2015

केजरीवाल अब दिल्ली में ऑनलाइन जनमत संग्रह करवायेंगे?

आम आदमी पार्टी अब एक ऑनलाइन ट्रैकर विकसित करने की बात कह रही है, जिससे वह दिल्ली से अपनी 6 माह पुरानी सरकार के बारे में राय जान सके?

केजरीवाल एंड पार्टी को बखूबी पता है कि पार्टी ने पूरे छह महीने में रायता फैलाने के सिवाय कुछ नहीं किया है, इसलिए खुद ही वकील और खुद ही जज बनने की कोशिश कर रही है।

केजरीवाल एंड पार्टी को अपने नाकारा सरकार के कामकाज का अंदाजा तभी लग जाना चाहिए जब पार्टी ने अपनी सरकार के छह माह पूरा होने पर विज्ञापन छपवाये, जिसमें वह कुछ नया नहीं बता पाने में असमर्थ नजर आई दिखी?

दिल्ली मेट्रो में आजकल केजरीवाल सरकार के छह महीने पूरे होने के विज्ञापन चिपकाये हैं, लेकिन विज्ञापन में कुछ नया नहीं है। ऐसा लगता है कि विज्ञापन बनाने वाली कंपनी ने पुराने विज्ञापन में सिर्फ छह माह की सरकार अतिरिक्त रुप से जोड़ दिये हैं, क्योंकि बताने के लिए केजरीवाल के पास सिवाय रायते के कुछ नहीं था।

आपको भरोसा नहीं है तो मेट्रो रेल में सफर कर लीजिये और केजरीवाल एंड पार्टी के नये विज्ञापन को देख लीजिये, यकीन हो जायेगा!

#Kezriwal #AAP #DelhiCM #DirtyPolitics

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें