शुक्रवार, 4 सितंबर 2015

क्या है बलात्कार? आखिर क्यों होते हैं बलात्कार?

कहते हैं कि एक सभ्य समाज का निर्माण एकाएक नहीं, धीरे-धीरे होता है और ऐसे सभ्य समाज की परिकल्पना, जिसमें स्त्री-पुरुष, बड़े-छोटे और अमीर-गरीब को समान शिक्षा और समान अवसर की उपलब्धता सुनिश्चित हो तो समाज से द्वेष, हिंसा और बलात्कार जैसे कोढ़ हद तक मिटाये जा सकते हैं।

आप क्या सोचते हैं? हमारे समाज में स्त्रियों के खिलाफ लगातार बढ़ते बलात्कार का क्या वास्तविक कारण है? लड़कियों की पढ़ाई-लिखाई, लड़कियों का घर से बाहर निकलना, लड़कियों द्वारा जींस पहनना और मोबाइल फोन रखना अथवा एक लड़की द्वारा हर क्षेत्र में लड़कों को पीछे छोड़ देना भी कारण है?

अगर आप उपरोक्त कारण बलात्कार के कारणों के लिए सही मानते हैं तो आप गलत दिशा में जा रहें है, क्योंकि यह सभी कारण वास्तविक नहीं है बल्कि कृत्रिम हैं और गढ़े गये कारण है? सच्चाई तो कुछ और ही है!

आप जरा सोचिए, दिमाग लगाइये और गुणा-भाग कीजिये, क्योंकि आपके प्रत्येक विचार और दी गई तथ्यात्मक जानकारी यह  लगाने में काफी उपयोगी होगी कि आखिर बलात्कारी मानसिक रोगी होते हैं या शारीरिक?

तो भेजिये अपने विचार कमेंट बॉक्स में अथवा मुझे मेल करें। धन्यवाद!

मेरा मेल आईडी- gupta.shivom@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें