मुझे #AIB roast पर मचा घमासन निहायत ही बेतुका लगता है, कोई भी ग्रुप में एक बंद कमरे में बैठकर बिना किसी को एक्सप्लॉइट किये कैसे भी भाषा में बात व मजाक कर सकता है, खुलेआम सड़क पर तो ऐसा कुछ नहीं किया गया, प्रोग्राम का लाइव प्रसारण तो नहीं किया गया?
"कबीरा " का नाम सुना है आपने, जो होलिका दहन के बाद गाया जाता हैं, किसी को मालूम है क्या होता है कबीरा?
#कबीरा, ऐसा लोक गाना है जिसे होली त्योहार में होलिका दहन और बाद में नशे और भांग में धुत लोगों की टुकड़ी खुलेआम गली - गली के हर परिवार के मुंह पर ऐसी - ऐसी कच्ची-पक्की गालियां देते हैं कि शर्म से चेहरा लाल हो जाती है, लेकिन उसे सामाजिक मान्यता है, तो AIB पर दोहरा मापदंड क्यों, संस्कृति बिगड़ने का रोना क्यों?
#AIB रोस्ट तो फिर भी ठीक है, जो बंद कमरे में की गई, जिसे लाइव भी नहीं दिखाया गया, फिर हाय तौबा क्यों?
#AIB रोस्ट शो के वीडियो यू ट्यूब पर डाले जाने का विरोध क्यों हो रहा है, जबकि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी अवैध अकाउंट के जरिये पोर्न फिल्में दबाकर देख रहें हैं, उसका क्या?
#AIBRousterControversy #KaranJohar #ArjunKapoor #RanveerSingh
#Kabira
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें