शिव ओम गुप्ता |
जब भी अवसर मिला तो महिलाएं किसी भी क्षेत्र में मर्द से कम नहीं रहीं, फिर बुद्धि, बल और सौंदर्य से उनकी इज्जत को क्यों नहीं जोड़ा जाता है, जैसे मर्द का जुड़ता है?
मर्द की इज्जत उसके ताकत से बढ़ती हैं जब वह कोई हीरोगिरी करता है, मर्द की इज्जत उसके बुद्धिमत्ता से होती हैं जब वह कोई बौद्धिक काम करता है और मर्द की इज्जत उसके सौंदर्य में होता है जब वह किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है?
लेकिन महिला की इज्जत को जबरदस्ती बलात्कार से जोड़ दिया गया है जबकि महिला मुक्केबाज मेरी कॉम अपनी ताकत दिखाकर पूरी दुनिया में नाम काम चुकी हैं, महिला स्पेस वैज्ञानिक कल्पना चावला बुद्धिमत्ता के मामले में पूरी दुनिया में नाम कमा चुकी है और सुंदरता के मामले में एक महिला का कोई सानी नहीं, जिनमें रीता फारिया से लेकर ऐश्वर्या राय, सुष्मिता सेन और विश्व की सबसे खूबसूरत चेहरे में शुमार की गई जयपुर की महारानी गायत्री देवी प्रमुख चिह्न है।
#Rape #Respect #Women #Female #Men
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें