गुरुवार, 9 जुलाई 2015

कांग्रेस के झूठ और दुष्प्रचार की खुल ही गई पोल!

शिव ओम गुप्ता
बात चाहे मध्य प्रदेश में हो रही सभी मौतों को व्यापम केस से जोड़ देने की हो या महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे पर लगे झूठे घोटाले के आरोप?

कांग्रेस जानती है कि किसी के भी खिलाफ अगर वह झूठे आरोप मीडिया में ला कर रख देंगे तो मीडिया चिल्ला- चिल्लाकर आरोपी को दोषी बना ही देगी?

यानी कांग्रेस का मतलब सध ही जाता है और तात्कालिक पार्टी के खिलाफ माहौल बन ही जाता है, लेकिन मीडिया की अपनी इमेज और साख का क्या ? जो लगातार रसातल में धूल फांकती नजर आ रही है।

कहते हैं झूठ के सिर - पैर नहीं होते, लेकिन आज मीडियाई हो-हल्लों की मदद से नेतागणों ने न केवल सिर ढूंढ लिया है जो मीडिया के नाम पर बेबाक चिल्लाता है और पैर भी तलाश लिए हैं, जो हो-हल्ला करके मुद्दे को छोड़ गायब भी हो जाता है।

#Media #Ethics #YellowJournalism #Congress #Allegation #Disinformation #Politics #Defeat #Frustration

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें