सोमवार, 19 अक्तूबर 2015

शर्म करो टाइम्स नाऊ, बंद करो आग फैलाने वाली रिपोर्टिंग शैली!

शिव ओम गुप्ता
मीडिया गैर-जिम्मेदाराना तरीके से जबरन तिल का ताड़ बनाकर खबरों को पेश कर रही है। कश्मीर में हिंदू भावनाओं को उकसाने के लिए गौ मांस की पार्टी करने वाले विधायक राशिद इंजीनियर पर स्याही फेंकने की घटना को पिछले 2 घंटे से टाइम्स नाऊ दिखा रही है।

निः संदेह ऐसा लगता है कि मीडिया मौजूदा सरकार के  खिलाफ ऐसा माहौल तैयार करने में जुटी हुई दिखती है, जिससे देश में ऐसा संदेश जा रहा है कि देश गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा है।

मुझे कोफ्त है ऐसे मीडिया संस्थानों से जो महज टीआऱपी के लिए (बिजनेस के लिए) छोटी सी छोटी खबरों का बेहिसाब दोहन कर रहीं है ताकि लोग भड़के और उनको और टीवी कवरेज मिले।

क्या मीडिया की जिम्मेदारी नहीं है कि वह खबरों के संचयन और संपादन में समझदारी बरते और हवा के विपरीत एजेंडा आधारित खबरों को कम दिखाए, जिससे समाज में शांति बरकरार रह सके।

लेकिन टाइम्स नाऊ के कवरेज को देखकर लगता है कि टाइम्स नाऊ न केवल दंगे भड़कवाना चाहती है बल्कि दंगे की आग में हाथ भी सेंकना पसंद करती है। इंक फेंकने की घटना निंदनीय है, लेकिन आग की लपटों के साथ टीवी पर न्यूज रिपोर्टिंग की शैली उससे कम घातक नही हैं।
#TimesNow #Media #Reporting #Kashmir #Rashid #Riots

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें