मंगलवार, 28 अप्रैल 2015

'चोर' कहता है कि मुझे चोर मत कहो, देश की बदनामी होती है?

पिछले 60 वर्षों तक देश को घोटालों और लूटमारी से पीछे ले जा रही कांग्रेस को अब बदनामी का भी डर सता रहा है और अपनी नाकामी और लूट को छिपाने के लिए अपने कुकर्म को भारत की बदनामी से जोड़ रही है।

अफसोस तो इस बात है कि कांग्रेसियों को घोटाला और देश के साथ गद्दारी करते हुए कभी यह एहसास ही नहीं हुआ कि उनके घोटालों से  दुनिया में देश का नाम रोशन हो रहा है कि बदनाम हो रहा है।

मतलब, कांग्रेसी अब चोरी को अपराध श्रेणी  से हटाने की वकालत कर रहें हैं। कहने का अर्थ है कि 'चोर' को चोर कहो, तो चोर कह रहा है कि मुझे चोर मत कहो? क्योंकि इससे उसकी नहीं, देश की बदनामी हे रही है?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें