बुधवार, 20 मई 2015

दिल्ली की जनता आती है, भागो केजरीवाल!

केजरीवाल, " सब मिले हैं जी, हमें काम नहीं करने दे रहें हैं जी? दिल्ली वालों मैं इस्तीफा देता हूं और दिल्ली की जनता पूर्ण बहुमत देगी तब काम करूंगा" (2013)

केजरीवाल, " जी सब मिलकर हमारी सरकार को काम नहीं करने दे रहें हैं" (2015)

सच्चाई यह है कि केजरीवाल केंद्र प्रशासित दिल्ली के मुख्यमंत्री की औकात से अधिक वादे दिल्ली की जनता से कर बैठे हैं और पूरे नहीं कर पाने के डर से घबड़ाये हुए हैं कि जनता जब कॉलर पकड़ेगी वे क्या करेंगे?

यही कारण है कि केजरीवाल भूमिका तैयार कर रहें हैं और अधिकार क्षेत्र से बाहर कूद कर उप-राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद से खेल रहें हैं!

केजरीवाल एक बार फिर पिछले 49 दिनों की सरकार की तरह आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति की मंचन का मंच तैयार कर रहें हैं, लेकिन क्या दिल्ली की जनता आंख और कान में तेल डाल कर बैठी रहेगी?

केजरीवाल की चाल-चरित्र और हरकतों से दिल्ली की जनता पहले ही वाकिफ हो चुकी है, जहां उसने पार्टी के संस्थापक सदस्यों को धक्के मारकर बाहर कर दिया!

आलम यह है कि केजरीवाल की तानाशाही भाषा-शैली और गाली-गलौज से तंग होकर हरियाणा और महाराष्ट्र यूनिट ने इस्तीफा पहले दे दिया!

#Kezriwal #AAP #DelhiCM #LG #BJP

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें