मंगलवार, 19 मई 2015

केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बना है या प्रधानमंत्री?

जब दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले केजरीवाल को मालूम था कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल नहीं है बल्कि एक केंद्र प्रशासित राज्य है, जहां उप-राज्यपाल को विशेषाधिकार हासिल है?

फिर केजरीवाल क्यों नाहक नौटंकी करके जनता और देश के पैसे का नुकसान कर रहें हैं?

केजरीवाल किसको बेवकूफ बना रहें है ? दिल्ली की जनता को या उन युवाओं को, जिन्होंने उनसे थोड़ी बहुत उम्मीद रखी थी!

खुद को आम आदमी घोषित करके मुख्यमंत्री बन बैठे केजरीवाल अब देश के संविधान से खेल रहें हैं और तानाशाह जैसे व्यवहार करने की कोशिश कर रहें हैं!

केजरीवाल की निंरकुशता देखकर डर लगता है कि कहीं पूर्ण राज्य दर्जा प्राप्त राज्य केजरीवाल का अनुकरण करने लगीं तो संघ-राज्य के संवैधानिक ढांचे को ही खतरा पैदा हो जायेगा?

राष्ट्रपति महोदय को केजरीवाल के निरंकुश व्यवहार पर फटकार लगानी चाहिए, हो सके तो बर्खास्त कर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए!

केजरीवाल की हरकतों से लोकतांत्रिक मूल्यों को बहुत आघात पहुंच चुका है और उसके गंदेे आरोपों-प्रत्यारोपों की राजनीति से देश की राजनीतिक शुचिता पर बड़ा आघात पहुंच चुका है!

#Kezriwal #AAP #DelhiCM #PresidentRule

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें